Helthy Suji Aloo Nasta :मिनटों में बनाये सूजी आलू का इतना टेस्टी नाश्ता जिसके आगे इडली,डोसा भी फेल

Helthy Suji Aloo Nasta Recipe : तो दोस्तों की आप भी भी हेल्दी और चटपटे नाश्ते की तलाश में है ? तो हम आपके लिए लेकर आये एक हेल्दी और स्वादिष्ट नास्ता जो सूजी और आलू से मिलकर मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है . इसको बनाने के लिए आपको जादा तेल भी जरूरत नही पड़ेगी . इसलिए यह नास्ता चटपटे होने के साथ हेल्दी भी माना जाता है .इसमें दही , आलू और कुछ मसाले का यूज़ किया गया है .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आप भी इस स्वादिष्ट और चटपटे नाश्ते को बनाना चाहते है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

सूजी का नास्ता बनाने के लिए सामग्री –

  • सूजी: 1 कप
  • दही: 1/2 कप
  • नमक: स्वादानुसार
  • पानी: आधे से थोड़ा कम
  • उबले हुए आलू: 2-3 मध्यम आकार के
  • तेल: आवश्यकतानुसार
  • जीरा: 1/2 चम्मच
  • सरसों के दाने: 1/2 चम्मच
  • अदरक (बारीक कटा हुआ): 1 चम्मच
  • हरी मिर्च (बारीक कटी हुई): 1 चम्मच
  • करी पत्ता: थोड़े से
  • प्याज (बारीक कटा हुआ): 1 छोटी
  • हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर: 1/4 चम्मच
  • चाट मसाला: 1/2 चम्मच
  • हरा धनिया (बारीक कटा हुआ): थोड़ा सा
  • बेकिंग सोडा: 1/4 चम्मच
  • हरा धनिया: 1 कप
  • पुदीना: 1/2 कप
  • लहसुन की कलियाँ: 10-12
  • अदरक का टुकड़ा: 1 इंच
  • हरी मिर्च: 3-4
  • भुना हुआ जीरा पाउडर: 1/2 चम्मच
  • नींबू का रस: 1/2 चम्मच
  • काला नमक: 1/2 चम्मच

सूजी और दही को मिक्स करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 कप सूजी को ले . इसके बाद आप इसमें थोडा सा नमक , 1/2 कप दही को डाल दे . और इसके साथ आधे से थोडा सा कम पानी को डाल दे ,फिर इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले . और इसको थोड़े देर के लिए ढककर रख दे .

Helthy Suji Aloo Nasta

इसके बाद आप उबले हुए आलू को ले ,और सभी आलुवो को आप कद्दूकस कर ले .

तड़का लगाये

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें थोडा सा तेल डालकर गर्म करे , तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें , 1/2 स्पून जीरा , 1/2 स्पून सरसों के दाने को डालकर इसको थोड़े देर चटकने दे . इसके बाद आप इसमें 1 स्पून बारीक़ कटा हुआ अदरक और 1 स्पून हरी मिर्च , थोडा सा करीपत्ता को डालकर इनको थोड़े देर तक भुन ले .

Helthy Suji Aloo Nasta

प्याज और मसाले को ऐड करे

इसके बाद आप इसमें थोड़ी सी बारीक़ कटा हुआ प्याज को डालकर इसको थोड़े देर तक भुन ले . इसके बाद आप इसमें थोडा सा हल्दी पाउडर , थोडा सा कश्मीरी लाल मिर्च को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले .

Helthy Suji Aloo Nasta

आलू को ऐड करे

इसके बाद आप इसमें कद्दूकस किये हुए आलू को ऐड कर ले . इसके साथ आप इसमें 1/2 स्पून नमक , 1/2 स्पून चाट मसाला पाउडर , थोडा सा बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले .और इसको 2 से 3 मिनट तक अच्छे से पका ले .

Helthy Suji Aloo Nasta

आलू मसालों का टिक्की बनाये

इसके बाद आप आलू के मसालों को एक कटोरे में निकाल ले , और थोडा सा ठंडा होने पर आप इसका टिक्की बना ले . इसके बाद आप छोटे छोटे कटोरे को ले और इसमें तेल से अच्छे से ग्रीश कर ले . ताकि बैटर कटोरे में चिपके नही .

Helthy Suji Aloo Nasta

सूजी के बैटर को तैयार करे

इसके बाद आप सूजी के बैटर को ले और इसको एक बार अच्छे से मिक्स कर ले . और अगर बैटर गाडा हो तो आप इसमें थोडा सा पानी डाल दे . और इसको अच्छे से मिक्स कर दे , इसके बाद आप इसमें थोडा सा बेकिंग सोडा को मिक्स कर दे .

Helthy Suji Aloo Nasta

आलू टिक्की को ऐड करे और पकाए

इसके बाद आप कटोरे में थोडा थोडा बैटर को डाल दे , और फिर इसके बाद आप इसमें आलू की टिक्की को डाल दे . और फिर इसके उपर आप बैटर को डाल दे .

Helthy Suji Aloo Nasta

इसके बाद आप एक कड़ाई में पानी रखकर गर्म करे और पानी गर्म हो जाने के बाद आप इसके उपर जाली वाला बर्तन को रख दे , और फिर इसके उपर कटोरे को रख दे और इसको भाप से पका ले .

चटनी बनाये

जब तक आपका सूजी पक रहा है तब तक आप चटनी बना ले इसके लिए आप एक मिक्सर जार को ले और इसमें बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया , थोडा सा बारीक़ कटा हुआ मिंट , 10 से 12 लहसुन की कालिया , थोडा सा अदरक का टुकड़ा , 3 से 4 हरा मिर्च , थोडा सा दही 1/2 स्पून भुना हुआ जीरा को डाल दे . और फिर इन सबको अच्छे से पिस कर इसका पेस्ट तैयार कर ले .

Helthy Suji Aloo Nasta

इसके बाद आप इसको एक कटोरे में निकाल ले और फिर इसके बाद आप इसमें थोडा सा दही , 1/2 स्पून नमक , 1/2 स्पून काला नमक , थोडा सा निम्बू का रस , 1/2 स्पून चाट मसाला को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले .

सर्व करे

इसके बाद आपका सूजी का बैटर पक चूका होगा , इसको आप बाहर निकाल कर ठंडा होने दे . इसके बाद जब यह ठंडा हो जाये तो आप इसको कटोरे से बाहर निकाल ले .

Helthy Suji Aloo Nasta

इसके बाद आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट , चटपटे और मसालेदार सूजी का नास्ता बनकर तैयार हो चुका है अब आप इसे सर्व कर सकते है .इसको आप चटनी या सास से साथ एन्जॉय कर सकते है .

टिप्स (Helthy Suji Aloo Nasta)-

  • सूजी का पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें सूजी का आधा दही को मिलाकर थोड़े देर तक फूलने के लिए रखे .
  • आलू का मसाला बनाते समय आप इसमें अपने हिसाब से हरी सब्जिया भी ऐड कर सकते है .

इसे भी पढ़े :-Khichu Recipe :स्वादिष्ट और चटपटा मसाला पानी खिचु, आसान रेसिपी के साथ घर पर बनाएं क्रिस्पी स्नैक

Leave a Comment

देखे