Easy Suji Nashta Recipe Kaese Banta Hai : दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है . आज मै आपके लिए लेकर आई हु सूजी से बनने वाली बेहद ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी सैंडविच जो खाने में बहुत ही ज्यादा लाजवाब है .सूजी के आपने बहुत सारे नाश्ते खाए होंगे, लेकिन एक बार आप इसे जरूर ट्राइ करे ये स्वादिष्ट होंने के साथ हेल्थी भी है . इसको आप सुबह के नाश्ते के साथ खा सकते है . इसको बनाने मे भी ज्यादा समय नही लगता यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है. इस नाश्ते को आप बच्चो के टिफिन में भी दे सकते है .
Table of Contents
तो दोस्तों अगर आप रोज-रोज एक ही नाश्ते को खा कर उब चुके है ,और आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप हमारे इस नाश्ते को ट्राई कर सकते है.अगर आप इस नाश्ते को बनाना चाहते है तो आप हमारे इस रेसिपी को फालो करे –
सूजी का नास्ता बनाने के लिए सामग्री –
- सूजी का मिश्रण बनाने के लिए:
- 1 और आधा कप सूजी
- 3/4 कप दही
- 2 कप पानी
- 1 स्पून नमक
- 1 स्पून काली मिर्च पाउडर
- 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर
- सब्जियाँ:
- 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
- 1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
- 1 बारीक कटा हुआ प्याज
- बारीक कटा हुआ अदरक
- बारीक कटी हुई हरी मिर्च
- थोड़ा सा हरा धनिया
- अन्य सामग्री:
- 1/2 स्पून इनो
- बटर (ग्रीस करने के लिए)
बनाने की विधि:
सूजी तैयार करे
तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़े कटोरे में 1 और आधा कप सूजी को ले . और फिर इसमें आप 3/4 कप दही को डाल दे , और फिर इनको अच्छे से मिक्स कर दे .
इसके बाद आप इसमें 2 कप पानी को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .इसके बाद आप इसमें 1 स्पून नमक , 1 स्पून काली मिर्च को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले और अच्छे से फेट ले . इसके बाद आप इसमें 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर ले .
बैटर में सब्जिया ऐड करे
इसके बाद आप इसमें 1 बारीक़ कटा हुआ टमाटर , बारीक़ कटा हुआ शिमला मिर्च , 1 बारीक़ कटा हुआ प्याज , बारीक़ कटा हुआ अदरक , बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च , थोडा सा हरा धनिया को डाल दे और फिर इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले . फिर इसको थोड़े देर के लिए ढककर रख दे ताकि सूजी अच्छे से फुल जाये .
इनो ऐड करे
अब आप देखेंगे की आपका सूजी अच्छे से फुल चूका होगा , अब इसके बाद अगर आपका बैटर गाडा हो गया है तो आप इसमें पानी मिला दे . और इसको अच्छे से मिक्स कर ले . इसके बाद आप इसमें 1/2 स्पून इनो को डाल दे और फिर इसको भी अच्छे से मिक्स कर ले .
बैटर को पकाए
इसके बाद आप सैंडविच मेकर को ले और फिर इसमें आप बटर से अच्छे से ग्रीश कर ले . इसके बाद आप इसमें बैटर को डाल दे और इसको गैस पर रखकर अच्छे से पका ले .इसको आप हलके आच पर ही पकाए . इस तरह से आप सभी बैटर को अच्छे से पका ले .
सर्व करे
इसके बाद आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट ,चटपटा और हेल्दी नास्ता बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है . इसको आप सास या हरी चटनी के साथ एन्जॉय कर सकते है .
टिप्स (Easy Suji Nashta Recipe)-
- आप सूजी और दही को मिक्स करने के बाद आप इसको थोड़े देर के लिए सूजी को फूलने के लिए छोड़ दे .
- नाश्ते को फुला फुला बनाने के लिए आप इसमें इनो को मिक्स कर दे .
- अगर आप नाश्ते में अच्छा टेस्ट चाहते है तो आप सैंडविच मेकर में बटर लगा दे.
इसे भी पढ़े :-Chawal Ka Nashta :10 मिनट में चावल के आटे से बनाएं लाजवाब नाश्ता, आसान रेसिपी झटपट तैयारी और जबरदस्त स्वाद
Hi there! I’m Jiya, a home cook who loves creating delicious family-friendly recipes. I’m not a fancy chef, but I’ve been in the kitchen for over 6 years! Join me for easy meals that are sure to please your loved ones.