Easy Nasta Recipe: न सूजी न बेसन न मैदा न गेंहू का आटा, सिर्फ दो चीजों से बनाएं यह आसान टेस्टी नाश्ता

Easy Nasta Recipe In Hindi :तो दोस्तों आज के हमारे इस नये रेसिपी में आपका स्वागत है, अगर आप भी बरसात में मौसम में कुछ अच्छा चटपटा और क्रिस्पी नास्ता बनाने और खाने के लिए सोच रहे है तो आज की हमारी रेसिपी आपके बहुत काम आ सकती है . यह नास्ता कच्चे आलू और पोहे से मिलकर बनी है , और यह नास्ता झटपट बनकर तैयार हो जाती है . इसको बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही होती है यह किचन में रखे कुछ सब्जिया और मसालों से मिलकर आसानी से बन जाती है , जो खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट ,चटपटी और हेल्दी होती है .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आप भी इस रेसिपी को बरसात के मौसम में बनाकर इस नाश्ते को एन्जॉय करना चाहते है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

पोहे आलू का नास्ता बनाने के लिए सामग्री –

  1. कच्चे आलू – 4-5 (मीडियम साइज)
  2. तेल – तलने के लिए
  3. सरसों दाने – 1/2 चम्मच
  4. जीरा – 1/2 चम्मच
  5. सफेद तिल – 1 चम्मच
  6. पानी – 1 कप
  7. नमक – 1 चम्मच (स्वादानुसार)
  8. कुटी लाल मिर्च – 1 चम्मच (स्वादानुसार)
  9. हरा धनिया – थोड़ी सी बारीक कटी हुई
  10. पोहा – 1/2 कप

विधि:

आलू तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप कच्चे आलू को ले और इसको छिलने के बाद आप इसको पानी में डाल दे ताकि आलू काले न पड़ जाये .

Easy Nasta Recipe

इसके बाद आप एक बर्तन में पानी को ले और इसी बर्तन में आलुवो को कद्दूकस कर ले . इससे आलू काले नही होंगे , आप आलुवो को कद्दूकस करने के लिए मीडियम जाली का इस्तमाल करे . फिर इसको पानी से अच्छे से धुल ले ताकि इसका स्टार्च निकल जाये .

तड़का लगाये

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें तेल डालकर इसको गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1/2 स्पून सरसों दाने , 1/2 स्पून जीरा , 1 स्पून सफेद तिल को डालकर इसको थोड़े देर तडकने दे .

Easy Nasta Recipe

मसाले और आलू ऐड करे

इसके बाद आप इसमें 1 कप पानी को डाल दे . इसके साथ आप इसमें 1 स्पून नमक , 1 स्पून कुटी लाल मिर्च , थोडा सा बारीक़ कटा हरा धनिया को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे . इसके बाद आप इसमें आलू को डालकर इसको लगभग 2 मिनट तक पका ले .

Easy Nasta Recipe

पोहा को पिस ले

इसके बाद जब तक आलू पक रहे है तो इसके बाद आप 1/2 कप पोहा को ले ,और फिर इसको आप एक मिक्सर जार में डाल दे , और इसको महीन पिस ले .

Easy Nasta Recipe

पोहे को आलू के साथ मिलाकर डो बनाये

इसके बाद आप इस पोहे को पक रहे आलू में डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे . और फिर इसको लगातार चलाते हुए पका ले . और इसको जब तक पकाए तब तक यह डो जैसा बनकर तैयार न हो जाये .फिर इसको पकने के बाद इसको एक प्लेट में निकाल ले . और इसको ठंडा होने दे .

Easy Nasta Recipe

डो का बाल बनाये

इसके बाद आप डो को हाथो में लेकर इसका छोटा छोटा बाल बना ले .इस तरह आप सभी डो का बाल बनाकर तैयार कर ले .

Easy Nasta Recipe

फ्राई करे

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे , तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें इन सभी बाल को डालकर मीडियम आच पर फ्राई कर ले . इसको आप डालने से तुरंत न चलाये थोड़े देर बाद आप इसको चलाते हुए पका ले .

Easy Nasta Recipe

सर्व करे

इसके बाद आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट आलू और पोहे का क्रिस्पी नास्ता बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है . इसको आप चटनी के साथ एन्जॉय कर सकते है .

टिप्स-

  • आप आलू को छिलने और कद्दूकस करने के बाद तुरंत पानी में डाल दे ताकि आलू काले न पड़ जाये .
  • आप पोहे को मिक्सर जार में पिस में . इसको बनाने के लिए किसी भी पोहे को ले सकते है .

इसे भी पढ़े :- Chawal Ka Nashta :10 मिनट में चावल के आटे से बनाएं लाजवाब नाश्ता, आसान रेसिपी झटपट तैयारी और जबरदस्त स्वाद

Leave a Comment

देखे